श्रेयस अय्यर नहीं... ये स्टार क्रिकेटर बनेगा मुंबई की टीम का अगला कप्तान!

21 AUG 2025

Credit: Getty Images

भारतीय टीम से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे ने 21 अगस्त (गुरुवार) को रेड बॉल क्रिकेट में मुंबई की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया.

Credit: Getty Images

37 साल के रहाणे ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि वो अब केवल बल्लेबाज के तौर पर मुंबई के लिए खेलेंगे.

Credit: Getty Images

अजिंक्य रहाणे के बाद अब मुंबई की टीम को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नए कप्तान की तलाश है.

Credit: Getty Images

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को अब नया कप्तान बनाया जा सकता है. 

Credit: Getty Images

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने रहाणे की जगह शार्दुल को अगला कप्तान बनाने पर सहमति जताई है.

Credit: Getty Images

शार्दुल को दलीप ट्रॉफी 2025-26 के लिए वेस्ट जोन का कप्तान चुना जा चुका है. दलीप ट्रॉफी के जरिए ही भारतीय क्रिकेट के घरेलू सत्र का आगाज होना है.

Credit: Getty Images

श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल जैसे धुरंधर भी कप्तानी के दावेदारों में थे, लेकिन एमसीए ने शार्दुल के साथ जाने का मन बना लिया है. 

Credit: Getty Images

श्रेयस अय्यर तो व्हाइट बॉल क्रिकेट में मुंबई के मौजूदा कप्तान हैं, ऐसे में ये उम्मीद थी कि रेड बॉल क्रिकेट में भी उन्हें कैप्टेंसी मिलेगी.

Credit: Getty Images

श्रेयस अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में मुंबई का नेतृत्व कर चुके हैं. पिछले सीजन में उन्होंने मुंबई को SMAT में खिताबी जीत भी दिलाई थी.

Credit: PTI

श्रेयस अय्यर बतौर कप्तान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खिताब जिता चुके हैं. वहीं पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने श्रेयस के अंडर फाइनल तक का सफर तय किया.

Credit: Getty Images

आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन के बावजूद श्रेयस को एशिया कप के लिए भारतीय टीम जगह नहीं मिली. इससे पहले उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए भी नजरअंदाज किया गया था.

Credit: Getty Images