shakkib

इस क्रिकेटर की आंखों की रोशनी हुई कम! डॉक्टरों ने कह दी ये बात

AT SVG latest 1

26 DEC 2023 

Credit: Getty, Social Media 

shakib al hasan

शाकिब अल हसन 2023 वर्ल्ड कप में अपनी बल्लेबाजी से जूझते हुए नजर आए. शाकिब का फॉर्म क्यों खराब रहा है, अब यह बात सामने आ गई है. 

shakib Babar

दरअसल, शाकिब पूरे ODI वर्ल्ड कप के दौरान धुंधली दृष्टि से जूझते हुए नजर आए. 

shakib rahim 1

शाकिब ने क्रिकबज से कहा, ' वर्ल्ड कप के एक या दो मैचों में नहीं है, बल्कि पूरे वर्ल्ड कप के दौरान मुझे यह (आंख की समस्या) रही थी.'

shakib sad

शाकिब ने आगे कहा, मुझे गेंद का सामना करने में बहुत परेशानी हो रही थी. जब मैं डॉक्टर के पास गया तो मेरे कॉर्निया या रेटिना में पानी था और उन्होंने मुझे कुछ ड्रॉप दी थीं. 

shakib3 2

डॉक्टरों ने और मुझसे कहा था कि मुझे अपना तनाव कम करना होगा. मुझे यकीन नहीं है कि क्या यही कारण था, लेकिन जब मैंने (वर्ल्डकप के बाद) अमेरिका में दोबारा जांच की तो ऐसी कोई दिक्कत नहीं थी. 

shakib5 1

शाकिब ने 2019 के वर्ल्ड कप के दौरान 11 विकेट लेने के अलावा 606 रन बनाए थे. जो उनका शानदार प्रदर्शन था. 

shakib practise

वहीं हाल‍िया वर्ल्ड कप में वो जो चोट के कारण दो मैचों में नहीं खेल पाए थे, शाकिब ने सात मैचों में 26.57 के एवरेज से महज 186 रन ही बना सके.