21 Oct 2024
Getty, PTI, AFP, AP, BCCI, Instagram
भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर सरफराज खान के घर खुशियां आई हैं. वो बेटे के पिता बन गए हैं, जिसकी फोटो उन्होंने शेयर की है.
सरफराज खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी में 2 फोटो शेयर की हैं. व्हाइट टी-शर्ट पहले सरफराज गोदी में अपने बेटे को लिए दिखाई दिए हैं.
एक फोटो में सरफराज के पिता नौशाद खान भी नजर आ रहे हैं. उन दोनों के ही चेहरे पर खुशियां साफ झलक रही हैं.
दूसरा फोटो...
बता दें कि सरफराज खान इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. उन्हें बेंगलुरु में हुए पहले टेस्ट में खेलने का मौका मिला था.
इस टेस्ट में सरफराज ने दूसरी पारी में भारतीय टीम को संभाला था. उन्होंने 150 रनों की दमदार पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया था.
हालांकि सरफराज इस टेस्ट की पहली पारी में खाता नहीं खोल सके थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस बेंगलुरु टेस्ट भारतीय टीम को 8 विकेट से हार मिली थी.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा. सरफराज को प्लेइंग-11 में मौका मिलना लगभग तय है.