'घर से बाहर निकाला, सपने टूटे...', लड़के से लड़की बने संजय बांगड़ के बेटे का छलका दर्द

20 DEC 2024 

संजय बांगड़ के 23 साल के बेटे आर्यन बांगड़ अब जेंडर चेंज कर अनाया बांगड़ बन गए हैं.

Credit: Instagram

अनाया बांगड़ उर्फ आर्यन बांगड़ का एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है. 

इस पोस्ट में उन्होंने ट्रांसजेंडर्स एथलीट्स के लिए आवाज बुलंद की है. 

अनाया ने एक पोस्ट में लिखा- ट्रांस एथलीट्स विशेष व्यवहार नहीं चाहते हैं, हम बस बाकी सभी की तरह प्रतिस्पर्धा (कम्पीट) करने का समान अवसर चाहते है. 

अनाया ने अपने इस पोस्ट में कई बातें लिखीं, मसलन उन्होंने कहा क‍ि स्पोर्ट्स पॉल‍िसी ज‍िनसे ट्रांसजेंडर्स को दूर रखा जाता है, वह रूढ‍ि़वादी और दक‍ियानूसी बातें हैं. 

उन्होंने आगे यह भी लिखा कि कई ट्रांस वूमन एथलीट्स को उनके घर से बाहर निकाला गया और खेल से भी बाहर किया गया, हमें खेल की दुन‍िया से भी धक्का दिया गया.

इस पोस्ट में उन्होंने यह भी ल‍िखा कि यह दुन‍िया हमें अपने साथ शामिल ही नहीं करना चाहती है. इस वजह से ना जाने कितने सपने टूट गए हैं.  

अनाया ने इस पोस्ट में यह भी लि‍खा कि ट्रांस वूमन की हार्मोन थेरेपी के बाद बोन स्ट्रक्चर, मसल मास, हार्ट साइज के आधार पर स्क्रूटनी होती है. 

पोस्ट के अंत में उन्होंने यह ल‍िखा- ट्रांस एथलीट यहां दबदबा बनाने के ल‍िए नहीं हैं, हम चाहते हैं कि हम यहां खेलों में हिस्सा लें, और खेलों में हमें भी समान अवसर मिले. 

अनाया उर्फ आर्यन बांगर के इस पोस्ट पर कई यूजर्स भी सपोर्ट कर रहे हैं. उन्होंने उनके इस पोस्ट को कई लोगों ने समर्थन किया है. 

वैसे आईसीसी के नियमानुसार ट्रांस एथलीटों को वूमेन्स इंटरनेशनल क्रिकेट में भाग लेने की अनुमति नहीं है. यह निर्णय नवंबर 2023 में लिया गया था.

23 साल के आर्यन बांगड़ ने हार्मोन रिप्लेसमेंट सर्जरी करवाई थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर हल्ला मच गया था. 

आर्यन ने 18 साल की उम्र में लीसेस्टरशायर में हिंकले क्रिकेट क्लब का प्रतिनिधित्व करने से पहले मुंबई के स्थानीय क्लब क्रिकेट में इस्लाम जिमखाना के लिए खेला. 

आर्यन ने 2019 में राष्ट्रीय अंडर-19 (कूच बिहार ट्रॉफी) में पुडुचेरी का प्रतिनिधित्व किया था और पांच मैचों में 150 के उच्चतम स्कोर और दो अर्धशतकों के साथ 300 रन बनाए. उन्होंने 20 विकेट भी लिए.

वहीं बात अगर संजय बांगड़ की हो तो वो मौजूदा दौर के एक बेहतरीन कोच माने जाते हैं. बांगड़ ने आईपीएल में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को कोचिंग दी है.

52 साल के बांगड़ ने भारत के लिए 12 टेस्ट और 15 वनडे मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 650 रन बनाए और 14 विकेट लिए.