लड़के से लड़की बना था क्रिकेटर का बेटा, अब फ‍िर से मैदान में उतरने को बेकरार, पर...

12 DEC 2024 

संजय बांगड़ के 23 साल के बेटे आर्यन बांगड़ अब जेंडर चेंज कर अनाया बांगड़ बन गए हैं.

Credit: Instagram 

उन्होंने हाल में इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की, इसमें उन्होंने दावा किया किया वह क्रिकेट के मैदान में फ‍िर वापसी करेंगे. 

इस स्टोरी में एक सवाल के जवाब में आर्यन उर्फ अनाया ने लिखा कि गर्म‍ियों में वह क्रिकेट के मैदान में कमबैक करेंगे. 

वैसे आईसीसी के नियमानुसार ट्रांस एथलीटों को वूमेन्स इंटरनेशनल क्रिकेट में भाग लेने की अनुमति नहीं है. यह निर्णय नवंबर 2023 में लिया गया था.

23 साल के आर्यन बांगड़ ने हालिया खुलासे के बाद सोशल मीड‍िया पर तहलका मचा दिया था, उन्होंने हार्मोन रिप्लेसमेंट सर्जरी करवाई थी.  

आर्यन ने 18 साल की उम्र में लीसेस्टरशायर में हिंकले क्रिकेट क्लब का प्रतिनिधित्व करने से पहले मुंबई के स्थानीय क्लब क्रिकेट में इस्लाम जिमखाना के लिए खेला.

आर्यन ने 2019 में राष्ट्रीय अंडर-19 (कूच बिहार ट्रॉफी) में पुडुचेरी का प्रतिनिधित्व किया था और पांच मैचों में 150 के उच्चतम स्कोर और दो अर्धशतकों के साथ 300 रन बनाए. उन्होंने 20 विकेट भी लिए.

वहीं बात अगर संजय बांगड़ की हो तो वो मौजूदा दौर के एक बेहतरीन कोच माने जाते हैं. बांगड़ ने आईपीएल में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को कोचिंग दी है.

52 साल के बांगड़ ने भारत के लिए 12 टेस्ट और 15 वनडे मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 650 रन बनाए और 14 विकेट लिए.