लड़के से लड़की बनीं क्रिकेटर का रेड गाउन में जलवा, फैन्स बोले- गुलाब जैसी लग रही...

23 JUL 2025 

पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ के बेटे आर्यन बांगड़ की नई पहचान अनाया बांगड़ है. 

Credit: Instagram/Anaya Bangar

वह सोशल मीडिया पर काफी एक्ट‍िव हैं. उनके इंस्टाग्राम पर ही अकेले 3 लाख 20 हजार फॉलोअर्स हैं. 

Credit: Instagram/Anaya Bangar

हाल में अनाया ने रेड गाउन में एक वीडियो शेयर किया. जिस पर यूजर्स ने उनके लुक की तारीफ की. 

Credit: Instagram/Anaya Bangar

एक यूजर ने लिखा कि आप धरती पर लाल गुलाब की तरह लग रही हो. 

Credit: Instagram/Anaya Bangar

वहीं एक और यूजर ने लिखा- आपकी खूबसूरती एक कहानी की तरह है जिसे हर कोई पढ़ना चाहता है. 

Credit: Instagram/Anaya Bangar

देखें वीडियो 

Credit: Instagram/Anaya Bangar

अनाया ने साल 2023 में हार्मोन र‍िप्लेसमेंट सर्जरी (HRT) करवाई थी. 

Credit: Instagram/Anaya Bangar

18 साल की उम्र में अनाया (आर्यन) ने लीसेस्टरशायर में हिंकले क्रिकेट क्लब का प्रतिनिधित्व करने से पहले मुंबई के स्थानीय क्लब क्रिकेट में इस्लाम जिमखाना के लिए खेला है.  

Credit: Instagram/Anaya Bangar

अनाया (आर्यन)  ने 2019 में राष्ट्रीय अंडर-19 (कूच बिहार ट्रॉफी) में पुडुचेरी का प्रतिनिधित्व किया, जहां पांच मैचों में 150 के हाइएस्ट स्कोर और दो अर्धशतकों के साथ 300 रन बनाए. 20 विकेट भी लिए.

Credit: Instagram/Anaya Bangar

आर्यन (अनाया बांगड़) के पिता संजय बांगड़ मौजूदा दौर के शानदार क्रिकेट कोच माने जाते हैं. 

Credit: Instagram/Anaya Bangar

बांगड़ ने आईपीएल में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को कोचिंग दी है. 

 Credit:IPL 

संजय बांगड़ टीम इंड‍िया के भी बल्लेबाजी कोच रह चुके हैं.  52 साल के बांगड़ ने भारत के लिए 12 टेस्ट और 15 वनडे मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 650 रन बनाए और 14 विकेट लिए. 

Credit: Instagram/Anaya Bangar