16 साल की अनादि की हैट्रिक का कहर... 6 विकेट लेकर 31 रनों पर समेट दी टीम

09 Oct 2024

Instagram/anaaditagde

भारत में घरेलू टूर्नामेंट महिला अंडर-19 टी20 ट्रॉफी खेला जा रहा है, जिसमें मध्यप्रदेश की 16 साल की तेज गेंदबाज अनादि तागड़े ने कहर बरपा दिया.

मैच में मध्यप्रदेश ने सिक्किम को 152 रनों से हराया. मध्‍य प्रदेश ने 184 रन का टारगेट दिया, जिसके जवाब में सिक्किम 31 रन पर ऑलआउट हो गई.

रांची मैच में अनादि ने 4 ओवर में 8 रन देकर 6 विकेट लिए. उन्‍होंने 5वें ओवर में हैट्रिक जमाई और आखिरी 3 गेंदों पर आकृति, सनिका और रबिका को शिकार बनाया.

अनादि की खौफनाक गेंदबाजी के आगे 10 बल्‍लेबाज 20 रनों के भीतर ही पवेलियन लौट गए. आनंदी ने हैट्रिक समेत 6 विकेट लेकर इतिहास रच दिया.

अनादि 2017 में पहली बार चर्चा में आई थीं, जब उन्‍होंने महज 9 साल की उम्र में इंदौर अंडर 19 टीम में जगह बनाई. इसके बाद उन्‍होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

अनादि उन चुनिंदा क्रिकेटर्स में से एक थीं, जिन्‍हें MPCA हेड कोच चंद्रकांत पंडित से ट्रेनिंग लेने के लिए हाई परफॉर्मेंस कैंप के लिए चुना गया था.