जो भारतीय गेंदबाज हुआ भयंकर ट्रोल, उसने अफ्रीका में जड़ी हैट्र‍िक 

14 DEC 2023 

Credit: Getty, Instagram

प्रस‍िद्ध कृष्णा हाल में ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ टी20 सीरीज में खेले, जहां उन्होंने बेहद खराब गेंदबाजी की. इस कारण वो खूब ट्रोल हुए थे. 

प्रस‍िद्ध ने सीरीज के पहले मैच में (4-0-50-1) और दूसरे मैच (4-0-41-3) में बॉल‍िंग स्पेल बहुत महंगा रहा. 

गुवाहाटी में हुए तीसरे मैच में तो उन्होंने 4 ओवर्स में 68 रन लुटा दिए. इस तरह वो टी20 इंटरनेशनल इत‍िहास में सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज बन गए. 

लेकिन अब इन्हीं प्रस‍िद्ध कृष्णा ने  भारत ए की ओर से दक्ष‍िण अफ्रीका के ख‍िलाफ अनधिकृत टेस्ट क्रिकेट मैच में हैट्रिक ली. 

कृष्णा ने हैट्रिक सहित पांच विकेट लिए जबकि प्रदोष पॉल ने 163 रन की लाजवाब पारी खेली

जिससे भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले अनधिकृत टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन बुधवार को यहां पहली पारी में 58 रन की बढ़त हासिल की.

दक्षिण अफ्रीका ए की टीम पहली पारी में 319 रन पर आउट हो गई. भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट पर 377 रन बनाए थे. 

प्रसिद्ध ने तीसरे दिन सबसे पहले जीन डुप्लेसी (106) को आउट किया और फिर निचले क्रम के बल्लेबाजों पर कहर बरपाकर अपनी हैट्रिक पूरी की. 

प्रसिद्ध भारत ए की तरफ से प्रथम श्रेणी मैच में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले स्पिनर के गौतम ने 2019 में यह कारनामा किया था.