आग पर चलने लगा स्टार क्रिकेटर, VIDEO देख फैन्स रह गए सन्न  

आग पर चलने लगा स्टार क्रिकेटर, VIDEO देख फैन्स रह गए सन्न  

Aajtak.in

19 अगस्त 2023

Credit: Social Media/Getty

एश‍िया कप की शुरुआत में चंद दिन रह गए हैं. ऐसे में इस टूर्नामेंट में खेलने वाली कई टीमें तैयारी करने में जुटी हुई हैं. पहला मैच 31 अगस्त को होगा. 

वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले एश‍िया कप एश‍ियन टीम के लिए बेहद खास होगा. ऐसे में कई ख‍िलाड़ी भी अपनी तरह से तैयारी कर रहे हैं. 

इसी बीच बांग्लादेशी क्रिकेटर मोहम्मद नईम शेख का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो आग के अंगारों पर चलते द‍िख रहे हैं. 

इस वीडियो को ट्व‍िटर X वेरिफाइड अकाउंट वाले सैफ मोहम्मद ने शेयर किया है. सैफ ने लिखा कि इससे पहले तस्क‍िन अहमद भी ऐसा कर चुके हैं. 

सैफ के 'X'  बायो में लिखा है कि वो  @BanglaTigers_ae और @RangpurRiders जैसी टीमों के सोशल मीडिया मैनेजर हैं. 

इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि नईम शेख एश‍िया कप से पहले माइंड ट्रेनर के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं. 

सैफ ने लिखा कि यह माइंड ट्रेनिंग के लिए काफी कॉमन है, कई लोग ऐसा कर चुके हैं. 

वहीं इस वीडियो को देख कई यूजर्स ने ट्रोल किया. एक यूजर ने मजाक‍िया अंदाज में ल‍िखा कि नईम अपना फुटवर्क ठीक कर रहे हैं. 

वहीं कई फैन्स वीडियो देख हैरान रह गए. लोगों ने इस तरह की ट्रेनिंग पर सवाल उठाए. फैन्स ने कहा कि इससे ख‍िलाड़ी को दिक्कत हो सकती है. 

मोहम्मद नईम शेख ने बांग्लादेश के लिए 1 टेस्ट, 4 वनडे, 35 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसमें उनके नाम क्रमश: 24, 10 और 815 रन हैं.