टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर हैं.
चेतेश्वर पुजारा ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में खेला था, जहां उनके बल्ले से सिर्फ 41 रन निकले थे.
इस सेटबैक के बावजूद चेतेश्वर पुजारा ने हार नहीं मानी है और वह घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे हैं.
अब चेतेश्वर पुजारा ने झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में शानदार शतक लगाया है.
दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक पुजारा ने नाबाद 157 रन बनाए लिए थे. सौराष्ट्र के लिए खेल रहे पुजारा ने 239 गेंदों की पारी में 19 चौके लगाए हैं.
चेतेश्वर पुजारा का यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह 61वां शतक रहा. पुजारा का ओवरऑल टेस्ट करियर काफी शानदार रहा है.
35 वर्षीय पुजारा अब तक 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की औसत से 7195 रन बना चुके हैं.