इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन को लेकर मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को ही दुबई में हुआ.
तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 50 लाख रुपये कीमत में खरीद लिया है.
केकेआर टीम के मालिक बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान है. चेतन ने हाल ही में शाहरुख से अपनी पहली मुलाकात को लेकर खुलासा किया है.
चेतन ने स्पोर्ट्सकीड़ा से कहा- मैं इससे पहले भी शाहरुख खान सर को करीब से देख चुका हूं. जब मैं शारजाह में हुए IPL में आरसीबी के लिए बतौर नेट बॉलर खेल रहा था.
चेतन ने कहा- उस वक्त शाहरुख सर नेट्स में सभी का उत्साह बढ़ाने के लिए आए थे. मैं यह देखकर दंग रह गया था.
25 साल के तेज गेंदबाज चेतन ने कहा- यह एक मेगा स्टार को इतने करीब से देखने का एक बड़ा अवसर भी था.