शतरंज में रोहित शर्मा का जलवा... गोल्ड मेडलिस्ट टीम ने वर्ल्ड कप अंदाज में मनाया जश्न

23 Sep 2024

Getty, PTI, AP, AFP, Social Media

चेस ओलंपियाड 2024 में भारतीय महिला और पुरुष टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और 3 गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. 

भारत ने महिला और ओपन सेक्शन में 2 गोल्ड जीते. इसके अलावा डी गुकेश ने व्यक्तिगत इवेंट में लगातार दूसरी बार गोल्ड जीता है.

हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में खेले जा रहे 45वें चेस ओलंपियाड में गुकेश ने व्लादिमीर फेडोसीव को हराया, जबकि एरिगैसी ने जान सुबेल को मात दी थी.

मगर चेस टीम की इस जीत के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा छा गए. इसका एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है.

दरअसल, गोल्ड जीतने वाली भारतीय महिला और पुरुष टीम ने रोहित शर्मा के टी20 वर्ल्ड कप 2024 वाले अंदाज में जश्न मनाया, जिसका वीडियो वायरल हुआ.

वीडियो में देख सकते हैं चेस चैम्पियन तानिया सचदेव और डी गुकेश दोनों तरफ से उसी धीरे-धीरे ट्रॉफी उठाते हुए आते हैं जैसे रोहित शर्मा ने किया था.

भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जीतने के बाद स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी को कॉपी किया था. अब भारतीय चेस चैम्पियंस ने भी इसको कॉपी किया.