1 Mar 2025
Credit: Getty/PTI/ICC
चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम को अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला न्यूजीलैंड से खेलना है. यह मुकाबला 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में निर्धारित है.
दोनों ही टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. ऐसे में यह मुकाबला सेमीफाइनल की तैयारियों के लिहाज से अहम है.
मुकाबले के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने दुबई स्थित आईसीसी क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में जमकर अभ्यास किया.
नेट अभ्यास के दौरान जसकिरण सिंह भी मैदान पर फील्डिंग करते नजर आए. जसकिरण पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट और पार्टटाइम क्रिकेटर हैं.
जसकिरण चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी की नेट गेंदबाजी टीम का हिस्सा हैं. हालांकि भारतीय बैटर्स को वो बॉलिंग प्रैक्टिस नहीं करा सके क्योंकि भारतीय टीम में पहले से ही कई स्पिनर्स मौजूद हैं.
ऑफ-स्पिनर जसकिरण इसके चलते काफी निराश थे. उनकी निराशा प्रसन्नता में बदल गई, जब भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने उन्हें एक जोड़ी जूते भेंट किए. जसकिरण 18 सालों से यूएई में रह रहे हैं.
जसकिरण ने पीटीआई से कहा, 'श्रेयस भाई मेरे पास आए और पूछा कि तुम्हारे जूते का साइज क्या है. मैनें कहा कि दस तो उन्होंने कहा कि मेरे पास तुम्हारे लिए कुछ है. उन्होंने मुझे ये जूते दिए. मेरे लिए यह बहुत मायने रखता है.'
जसकिरण ने कहा, 'आज मेरे जीवन का खास पल था जब श्रेयस अय्यर ने मुझे यह जूते दिए. मैंने भारत के लिए फील्डिंग की, लेकिन गेंदबाजी का मौका मिलने का इंतजार कर रहा था. मैंने पाकिस्तान और बांग्लादेशी बैटर्स को गेंदबाजी की जो बहुत अच्छा अनुभव रहा.'
देखें वीडियो
1QUYHjTvYc0MputJITG-1740823107657
1QUYHjTvYc0MputJITG-1740823107657