shreyas iyerITG 1736675640620

श्रेयस अय्यर ने जीता दिल... नेट बॉलर को थमाया खास गिफ्ट, VIDEO

AT SVG latest 1

1 Mar 2025

Credit: Getty/PTI/ICC

TEAM INDIAITG 1740318662704

चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम को अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला न्यूजीलैंड से खेलना है. यह मुकाबला 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में निर्धारित है.

kohli and axarITG 1740374320106

दोनों ही टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. ऐसे में यह मुकाबला सेमीफाइनल की तैयारियों के लिहाज से अहम है.

rohit sharma hardik CT 2025 PTI02 19 2025 000425AITG 1740112483068

मुकाबले के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने दुबई स्थित आईसीसी क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में जमकर अभ्यास किया.

JaskiranITG 1740823089135

नेट अभ्यास के दौरान जसकिरण सिंह भी मैदान पर फील्डिंग करते नजर आए. जसकिरण पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट और पार्टटाइम क्रिकेटर हैं.

axar patel2ITG 1740143295496

जसकिरण चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी की नेट गेंदबाजी टीम का हिस्सा हैं. हालांकि भारतीय बैटर्स को वो बॉलिंग प्रैक्टिस नहीं करा सके क्योंकि भारतीय टीम में पहले से ही कई स्पिनर्स मौजूद हैं.

jaskiran1ITG 1740823101483

ऑफ-स्पिनर जसकिरण इसके चलते काफी निराश थे. उनकी निराशा प्रसन्नता में बदल गई, जब भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने उन्हें एक जोड़ी जूते भेंट किए. जसकिरण 18 सालों से यूएई में रह रहे हैं.

shreyas iyer1ITG 1740823477762

जसकिरण ने पीटीआई से कहा, 'श्रेयस भाई मेरे पास आए और पूछा कि तुम्हारे जूते का साइज क्या है. मैनें कहा कि दस तो उन्होंने कहा कि मेरे पास तुम्हारे लिए कुछ है. उन्होंने मुझे ये जूते दिए. मेरे लिए यह बहुत मायने रखता है.'

jaker aliITG 1734677542629

जसकिरण ने कहा, 'आज मेरे जीवन का खास पल था जब श्रेयस अय्यर ने मुझे यह जूते दिए. मैंने भारत के लिए फील्डिंग की, लेकिन गेंदबाजी का मौका मिलने का इंतजार कर रहा था. मैंने पाकिस्तान और बांग्लादेशी बैटर्स को गेंदबाजी की जो बहुत अच्छा अनुभव रहा.'

देखें वीडियो

1QUYHjTvYc0MputJITG-1740823107657

1QUYHjTvYc0MputJITG-1740823107657