CT 2025: न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, ये धुरंधर गेंदबाज बाहर

14 FEB 2025

Credit: Getty Images

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. इस बार यह टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है. 

चैम्पियंस ट्रॉफी के मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहरों (लाहौर, रावलपिंडी, कराची) और दुबई में होंगे. 

चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज बेन सीयर्स बाएं हैमस्ट्रिंग में दर्द के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

27 साल के सीयर्स ने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 1 टेस्ट 2 वनडे और 17 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 24 विकेट लिए.

बेन सीयर्स की जगह न्यूजीलैंड ने तेज गेंदबाज जैकब डफी को चैम्पियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में शामिल किया है.

30 साल के डफी ने न्यूजीलैंड के लिए 10 वनडे और 18 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर कुल 37 विकेट दर्ज हैं.

न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा, 'हम सभी बेन के लिए बहुत दुखी हैं. किसी बड़े इवेंट से बाहर होना हमेशा कठिन होता है, जब उसमें काफी समय बचा हो. बेन के मामले में यह विशेष रूप से कठिन है क्योंकि यह उसका पहला बड़ा ICC इवेंट होता.'

न्यूजीलैंड की टीम: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विल ओरोर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, जैकब डफी, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग.