कीवी बल्लेबाजों की आंधी... न्यूजीलैंड ने 11 दिनों में तोड़ दिया ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

5 Mar 2025

Credit: Getty/ICC

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में 5 मार्च (बुधवार) को न्यूजीलैंड का सामना साउथ अफ्रीका से हुआ.

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने रनों की बारिश कर दी.

न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में छह विकेट पर 362 रन बना डाले. न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन और रचिन रवींद्र ने शतकीय पारियां खेलीं.

चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में किसी टीम का ये सबसे बड़ा स्कोर रहा. न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

ऑस्ट्रेलिया ने लाहौर में ही 22 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट पर 356 रन बनाकर मैच जीत लिया था.

न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र ने 13 चौके और एक सिक्स की मदद से 101 गेंदों पर 108 रन बनाए. रवींद्र के ODI करियर का ये 5वां शतक रहा.

वहीं केन लियमसन ने 94 गेंदों पर 102 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और दो छक्के शामिल रहे. विलियसन के ODI करियर की ये 15वीं सेंचुरी रही.

ICC वनडे टूर्नामेंट्स के नॉकआउट में बेस्ट  स्कोर 397/4 भारत vs NZ, वर्ल्ड कप 2023 393/6 न्यूजीलैंड vs WI,  वर्ल्ड कप 2015 362/6 न्यूजीलैंड vs SA, CT 2025 359/2 ऑस्ट्रेलिया vs IND, वर्ल्ड कप 2003 338/4 पाकिस्तान vs IND, CT  2017