9 Mar 2025
Credit: Getty/SKY Sports/ICC
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल 9 मार्च (रविवार) को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया है.
दुबई में हुए इस फाइनल मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव हुआ.
तेज गेंदबाज मैट हेनरी चोट के कारण इस मुकाबले में खेलने नहीं उतरे. उनकी जगह फास्ट बॉलर नाथन स्मिथ को मौका मिला.
मैट हेनरी को कंधे में चोट लग गई थी. हेनरी को ये चोट साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में कैच लेते वक्त लगी थी.
हेनरी को फाइनल मैच मिस करने का काफी मलाल रहा. हेनरी मैदान से बाहर जाते समय रोते दिखे.
ड्रेसिंग रूम में जाते समय हेड कोच गैरी स्टीड और गेंदबाजी कोच जैकब ओरम ने उन्हें सांत्वना दी.
देखें वीडियो
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, काइल जेमिसन, विलियम ओरोर्के.
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.