shubman gillITG 1740054616670

गेंद पर बाज की तरह झपटे शुभमन, लपका बांग्लादेशी बल्लेबाज का धांसू कैच

AT SVG latest 1

20 FEB 2025

Credit: Getty/BCCI/JIOHOTSTAR

team india playersITG 1740054621303

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला गुरुवार (20 फरवरी) को बांग्लादेश के खिलाफ खेला.

shubman ridhima 3ITG 1736147622243

इस मुकाबले में भारतीय फील्डर शुभमन गिल ने एक कमाल का कैच लपका, जिसकी तारीफ हो रही है.

shyubman gillITG 1740054628935

शुभमन गिल ने बांग्लादेश की पारी के सातवें ओवर में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंद पर ये कैच लपका.

shamiITG 1740054615231

उस ओवर की दूसरी बॉल पर मेहदी हसन मिराज ऑफ-साइड में हवाई शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन टाइमिंग सही नहीं रही. 

shubman gill1ITG 1740054618341

पहली स्लिप पर मौजूद शुभमन अपनी दाईं ओर हवा में उछले और दोनों हाथों से गेंद को पकड़ लिया.

देखें वीडियो

s0VItg43LxWKGCg7ITG-1740054627502

s0VItg43LxWKGCg7ITG-1740054627502

towhid hirdoyITG 1740057936936

मुकाबले में बांग्लादेश ने भारतीय टीम को जीत के लिए 229 रनों का टारगेट दियाा. बांग्लादेश की ओर से तौफीक हृदोय (100) ने शतकीय पारी खेली.

team india players6ITG 1740048191780

मुकाबले में भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा.