भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल मुकाबले में 7 रन से हराकर T-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है.
credt: ICC
इस वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या का भी प्रदर्शन शानदार रहा. उन्होंने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 विकेट अपने नाम किया.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पंड्या के प्रदर्शन की बात करें तो यह शानदार रहा. उन्होंने 144 रन बनाए और 11 विकेट भी चटकाए.
फाइनल मुकाबला जीतने के बाद हार्दिक काफी इमोशनल भी हो गए. उनकी आंखों में खुशी के आंसू दिखाई दिए.
कप्तान रोहित शर्मा भी हार्दिक पंड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए.
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में जब हार्दिक कमेंटेटर से बात कर रहे थे तो रोहित ने उनके गाल पर पुच्ची ले ली.
T-20 वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल के दौरान कहा जा रहा था कि मुंबई इंडियंस, यानी रोहित और हार्दिक की IPL टीम दो फाड़ हो चुकी है.
यह भी कहा जा रहा था कि रोहित नहीं चाहते थे कि हार्दिक टीम में आएं.
अब इस तस्वीर के चलते सभी अफवाहें खत्म हो गई हैं. लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं.