लाइव मैच में महिला खिलाड़ी की आंख में घुसी उंगली! हार के बाद कही ये बात

23 Sep 2024

Social Media, Insta/caitlinclark22

अमेरिका में इस समय महिला नेशनल बास्केटबॉल लीग (WNBL) टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जिसमें एक बड़ा हादसा होने से बच गया.

इंडियाना फीवर टीम के लिए खेलने वाली महिला स्टार प्लेयर कैटलिन क्लार्क (Caitlin Clark) अपनी आंख गंवाने से बच गईं.

दरअसल, WNBL में इंडियाना फीवर (Indiana Fever) और कनेक्टिकट सन (Connecticut Sun) के बीच मैच खेला गया.

इस मैच में कनेक्टिकट टीम ने 93-69 स्कोर के साथ जीत दर्ज की. मैच में कैटलिन क्लार्क ने 11 पॉइंट बनाए थे. जबकि 8 पॉइंट असिस्ट किए थे.

मगर मैच के बीच में ही एक विपक्षी प्लेयर की उंगली कैटलिन क्लार्क की आंख पर आकर लगी, जिससे यह स्टार प्लेयर बुरी तरह चोटिल हो गईं.

वीडियो...

वीडियो...

मैच हारने के बाद कैटलिन क्लार्क ने कहा कि हम बहुत बुरा खेले थे. मेरी एक आंख चोटिल हुई है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इससे ज्यादा असर पड़ा होगा.