01 March 2023 By: Aajtak Sports

'एक शतक बना सकते हैं', सचिन से मिलकर बिल गेट्स ने क्या कहा?

Getty and Social Media

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और दुनिया के अमीर व्यक्तियों में से एक बिल गेट्स भारत के दौरे पर है

Getty and Social Media

बिल गेट्स ने मंगलवार को पूर्व भारतीय लीजेंड और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की

Getty and Social Media

बिल गेट्स RBI गवर्नर शक्ति कांत दास और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा से भी मिले थे

Getty and Social Media

सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर बिल गेट्स के साथ अपनी मुलाकात की कई तस्वीरें भी शेयर की हैं

Getty and Social Media

तस्वीरों में सचिन के अलावा उनकी पत्नी अंजलि भी गेट्स के साथ मुलाकात के दौरान नजर आईं.

Getty and Social Media

सचिन ने लिखा- हम सभी इस जीवन में छात्र हैं. विचार साझा करना चुनौतियों के लिए शक्तिशाली तरीका है

Getty and Social Media

सचिन ने कहा- बच्चों की स्वास्थ्य सेवा समेत परोपकार को लेकर आज बहुत कुछ सीखा है.

Getty and Social Media

सचिन के ट्वीट पर बिल गेट्स ने लिखा- बच्चों की देखभाल को लेकर आपके काम को बहुत अच्छे से जाना.

Getty and Social Media

बिल गेट्स ने लिखा- मुझे उम्मीद है कि हम मिलकर विकास के कामों में एक शतक बना सकते हैं.