2 DEC 2024
Credit: BCCI/X
क्रिकेट इतिहास में ऐसे कम ही मौके आए हैं जब किसी गेंदबाज ने एक पारी में सभी 10 विकेट लिए. इंटरनेशनल क्रिकेट में तो ऐसा सिर्फ तीन बार हुआ है.
इंग्लैंड के महान स्पिनर जिम लेकर, पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले और एजाज पटेल (न्यूजीलैंड) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. तीनों ने ही टेस्ट क्रिकेट में ऐसा किया था.
अब अंडर-19 टूर्नामेंट कूच बिहार ट्रॉफी में बिहार के सुमन कुमार ने एक पारी में सभी दस विकेट लिए. इस दौरान सुमन कुमार ने हैट्रिक भी ली.
बाएं हाथ के स्पिनर सुमन कुमार ने पटना के मोइन उल हक स्टेडियम में राजस्थान की पहली पारी में ये उपलब्धि हासिल की.
18 वर्षीय सुमन ने इस ऐतिहासिक स्पेल में 33.5 ओवर फेंके, जिसमें 20 ओवर मेडन रहे. इस दौरान उन्होंने 53 रन दिए.
सुमन कुमार ऐसे तीसरे गेंदबाज हैं जिन्होंने कूच बिहार ट्रॉफी मैच में पारी में 10 विकेट लिए. साथ ही हैट्रिक के साथ ऐसी उपलब्धि करने वाले पहले गेंदबाज हैं.
सुमन कुमार का लक्ष्य भारत के लिए खेलने का है. सुमन स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को अपना आइडल मानते हैं.