बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स और पर्थ स्कॉर्चर्स का मुकाबला घातक पिच के कारण रद्द कर दिया गया. खतरनाक पिच होने के चलते 6.5 ओवर्स का ही खेल हो पाया.
यह मुकाबला जिलॉन्ग के सिमंड्स स्टेडियम में था. मैच के सातवें ओवर में विल सदरलैंड की तीन गेंदों पर काफी अतिरिक्त उछाल देखने को मिला.
विल सदरलैंड की एक गेंद तो इतनी उछली कि विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक भी हैरान रह गए.
अंपायर्स भी उछाल देखकर चौंक गए. फिर अंपायरों ने दोनों कप्तानों एश्टन टर्नर और निक मैडिंसन के साथ ही मैच रेफरी से परामर्श करने के लिए खेल को रद्द करने का फैसला किया.
मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाड़ी एरॉन फिंच ने कहा, 'कल हमारे यहां बहुत अधिक बारिश हुई, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. कुछ चीजें ऐसी हो रही थीं जो थोड़ी खतरनाक थीं.'
साल 2007 में फिरोज शाह कोटला में भारत और श्रीलंका का एक दिवसीय अंतरष्ट्रीय मैच खतरनाक पिच के कारण रद्द कर दिया गया था.
1998 में जमैका के सबीना पार्क में इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच सिर्फ 11 ओवर तक चला था. वह टेस्ट प्रतिकूल पिच के कारण खेल रद्द कर दिया गया.