8 APR 2025
7 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के एक अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 12 रनों से हराया.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL
इस मैच में RCB की ओर से बल्लेबाजी में स्टार विराट कोहली (67), रजत पाटीदार (64) रहे.
वहीं गेंदबाजी में क्रुणाल पंड्या ने आखिरी ओवर में 3 विकेट और कुल 4 विकेट लेकर मैच में शानदार प्रदर्शन किया.
वहीं इस मुकाबले में RCB के भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट लिया, लेकिन उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया.
दरअसल, भुवनेश्वर कुमार के अब 179 आईपीएल मैचों में कुल 184 विकेट हो गए हैं.
वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं.
भुवनेश्वर ने ड्वेन ब्रावो को पछाड़ा, जिन्होंने 161 आईपीएल मैचों में 183 विकेट लिए हैं.
वहीं आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल हैं, जिन्होंने 163 आईपीएल मैचों में 206 विकेट लिए हैं.
चहल के बाद इस लिस्ट में पीयूष चावला का नंबर है, उन्होंने 192 आईपीएल मैचों में 192 विकेट झटके हैं.