धोनी की IPL टीम को करोड़ों का चूना? ये महंगा खिलाड़ी लौटेगा घर
By Aajtak
Getty, IPL and Social Media
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम अभी अधर में लटकी हुई है
IPL 2023 में चेन्नई टीम ने अब तक 13 मैच खेले, जिसमें से 7 मैच जीते हैं. इसी के साथ ये टीम 15 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है
धोनी को प्लेऑफ के लिए अब अपना आखिरी मैच दिल्ली के खिलाफ हर हाल में जीतना ही होगा
इसी बीच खबर आई कि टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स यह आखिरी मैच होते ही इंग्लैंड लौट जाएंगे
यदि चेन्नई टीम प्लेऑफ में पहुंचती है, तब भी स्टोक्स IPL में नहीं खेलेंगे. ऐसे में ये टीम के लिए बुरी खबर है
अब धोनी के फैन्स का कहना है कि स्टोक्स ने चेन्नई टीम को 16.25 करोड़ रुपये का चूना लगाया है
बता दें कि चेन्नई ने स्टोक्स को 16.25 करोड़ में खरीदा था, लेकिन वो सिर्फ दो ही मैच खेल सके और चोटिल हो गए.
दोनों मैच में ऑलराउंडर स्टोक्स ने कुल 15 रन बनाए और कोई विकेट भी नहीं लिया. फैन्स इससे निराश हैं.
ये भी देखें
'भारतीय मुसलमानों को...', कर्नल सोफिया कुरैशी पर धवन का पोस्ट VIRAL
'इंजर्ड' पाटीदार होंगे IPL से बाहर? कौन करेगा RCB की कप्तानी, ये 2 दावेदार
कोहली के रिटायरमेंट पर भावुक हुईं बहन भावना, शेयर किया ये पोस्ट
'सर' जडेजा ने रचा इतिहास.... टेस्ट में बनाया महारिकॉर्ड, ये दिग्गज पिछड़े