बेन स्टोक्स को भारी पड़ेगी ये गलती... 2 साल नहीं खेल पाएंगे IPL, जानिए नियम

6 Nov 2024

Getty, PTI, AFP, AP, Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन इस बार 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा. इसके लिए 1574 खिलाड़ियों को रजिस्टर किया गया है.

इसमें 1165 भारतीय और 409 विदेशी खिलाड़ी शामिल है. लिस्ट में कुल 1,224 अनकैप्ड, 320 कैप्ड और एसोसिएट देशों के 30 क्रिकेटर हैं. सूची में 48 कैप्ड भारतीय भी शामिल हैं.

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने खुद को रजिस्टर नहीं किया. यह गलती उन्हें भारी पड़ सकती है. बता दें स्टोक्स एशेज और भारत के खिलाफ सीरीज पर फोकस करना चाहते हैं. 

इस तरह अब स्टोक्स को अगले 2 साल IPL खेलने का मौका नहीं मिलेगा. रजिस्टर्ड नहीं कराने के कारण बेन स्टोक्स IPL के नियम के चलते बाहर ही रहेंगे.

नए नियम के अनुसार जो विदेशी खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में नाम रजिस्टर्ड नहीं कराएगा उसे अगली मिनी ऑक्शन में भी शामिल नहीं किया जाएगा. इस तरह वो 2 साल बाहर रहेगा.

एक यह भी नियम है कि यदि कोई विदेशी प्लेयर मेगा ऑक्शन में नाम रजिस्टर्ड कराता है, फिर बिकने के बाद भी खरीदने वाली टीम के लिए नहीं खेलता है, तो उस पर 2 साल का बैन लगेगा.

हालांकि बेन स्टोक्स पर बैन नहीं लगेगा, क्योंकि उन्होंने नाम रजिस्टर्ड ही नहीं कराया है. उन्होंने अब तक IPL में 45 मैच खेले, जिसमें 935 रन बनाए और 28 विकेट लिए हैं.