भारत की वजह से हो रहा पाकिस्तानी टीम का बुरा हाल... रमीज राजा का अजीब बयान

26 Aug 2024

Getty, AP, PTI, Social Media

रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान ने पहली पारी में 6 विकेट पर 448 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. फिर बांग्लादेश ने पहली पारी में 565 रन बनाए और 117 रनों की लीड बनाई.

पाकिस्तान टीम ने दूसरी पारी में 146 रनों पर ढेर हुई और सिर्फ 30 रनों का टारगेट सेट किया. जवाब में बांग्लादेश ने यह मैच 10 विकेट से जीत लिया.

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश टीम ने अब तक कुल 15 टेस्ट मैच खेले, जिसमें से यह पहली बार जीत दर्ज की है.

इस हार पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने टीम को खरी खोटी सुनाई. उन्होंने पाकिस्तान की हार का कनेक्शन भारतीय टीम से बता दिया है.

रमीज ने कहा- पाकिस्तानी गेंदबाजों की इज्जत जो खराब हुई है, वो एशिया कप 2023 से हुई है. जब भारतीय टीम ने इनकी जमकर धुलाई की थी. 

रमीज ने कहा- भारत के खिलाफ सीमिंग कंडीशन में हमारे फास्ट बॉलर्स की धुलाई हुई थी. वहीं से इन गेंदबाजों का आत्मविश्वास पूरी तरह से खत्म हो गया.

उन्होंने कहा- इसके बाद सभी टीमों ने समझ लिया कि इनके गेंदबाजों के खिलाफ अटैक किया जाए तो ये बिखर जाएंगे क्योंकि इनका कद अब पहले जैसा नहीं रहा है.