'समझ रहे हो...', दामाद को बर्थडे पर आफरीदी ने कहा- खुश रहो, लोगों ने लिए मजे!

By: aajtak.in

Credit: Shahid Afridi/ Shaheen Afridi

शाहीन का हैप्‍पी बर्थ डे! 

पाकिस्‍तानी पेसर शाहीन शाह अफरीदी को शाहिद अफरीदी ने सोशल मीडिया पर दी बधाई.

सोशल मीडिया पर अपने पोस्‍ट में शाहिद अफरीदी ने लिखा- हैप्‍पी बर्थडे शाहीन, बहुत खुश रहो.

शाहिद अफरीदी ने जो फोटो इंस्‍टा और फेसबुक पर शेयर किया, उस पर लोगों ने उन्‍हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

दरअसल, जो बर्थडे वाले बैलून बैकग्राउंड में नजर आ रहे हैं. उसे देखकर ही लोगों ने तंज कसा.

एक यूजर ने फोटो के बैकग्राउंड की ओर इशारा करते हुए लिखा- हैप्‍पी बर्थडे बेब, समझ रहे हो ना.

शाहीन शाह अफरीदी का जन्‍म 6 अप्रैल 2000 को पाकिस्‍तान के लैंडी कोटाल में हुआ था.  

तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, शाहिद अफरीदी के दामाद हैं. शाहिद की बेटी अंशा की शादी शाहीन से हुई थी.

अंशा और शाहीन की शादी कराची में इस साल फरवरी में हुई. इस शादी में कई क्रिकेटर हुए थे शामिल.

शाहीन अब तक 25 टेस्‍ट में 99, वनडे में 62 और टी-20 इंटरनेशनल में 58 विकेट झटक चुके हैं.