पाकिस्तान पहुंचे बीसीसीआई अध्यक्ष समेत 4 अधिकारी, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

4 सितंबर 2023

Credit: GETTy/social media

इस समय पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप 2023 खेला जा रहा है. इसके ज्यादातर मैच श्रीलंका में होंगे.

एशिया कप के 4 ही मैच पाकिस्तान में होने हैं. दो मुकाबले हो चुके. अब 2 ही मैच पाकिस्तान में होने हैं

इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष रोजर बिन्नी समेत 4 अधिकारी पाकिस्तान पहुंचे हैं.

इनमें बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी रहे. सभी बाघा बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान के 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं.

सभी अधिकारी लाहौर में होने वाले श्रीलंका-अफगानिस्तान मैच को भी देखेंगे. यह मैच 5 सितंबर को खेला जाएगा.

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, बीसीसीआई अधिकारियों से एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को लेकर चर्चा होगी.

वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में होना है. इसको लेकर पाकिस्तान टीम भारत दौरे पर आएगी. इस पर भी चर्चा होगी.