Aajtak.in/Sports
अजीत अगरकर अब भारतीय क्रिकेट टीम के नए चीफ सेलेक्टर बन गए हैं. उनकी नियुक्ति BCCI ने की.
पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं हैं.
अजीत को दोस्त की बहन फातिमा घडियाली से प्यार हुआ फिर उन्होंने 9 फरवरी 2002 को शादी कर ली.
फातिमा का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. वो एक एजुकेशनिस्ट हैं और KA EduAssociates की सह-संस्थापक हैं.
यह मुंबई में मौजूद मुंबई स्थित एजुकेशनल मैनेजमेंट सर्विस कंपनी है.
साल 2000 में अजीत अगरकर की फातिमा से मुंबई में मुलाकात हुई. तब वह एक एक निजी फर्म के लिए मैनेजमेंट कंसल्टेंट के तौर पर काम कर रही थीं.
यहीं उनकी मुलाकात अगरकर से हुई, उनके भाई मजहर घडियाली ने उनकी मुलाकात में अहम भूमिका निभाई. क्योंकि वह अजीत के दोस्त थे.
45 साल के अजीत अगरकर और फातिमा घडियाली का एक बेटा भी है, जिसका नाम राज है.
4 दिसंबर 1976 को मुंबई में जन्मे अजीत अगरकर ने क्रिकेट की कोचिंग रमाकांत आचरेकर से ली.
आचरेकर सचिन तेंदुलकर, विनोद कांबली, समीर दिघे जैसे कई मुंबई के क्रिकेटर्स के शुरुआती कोच रहे हैं.
अगरकर ने 26 टेस्ट और चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा 191 वनडे मैच खेले हैं.
वह 1999, 2003 और 2007 वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे. वह 2007 वर्ल्ड टी20 विजेता भारतीय टीम में भी शामिल थे.
बतौर भारतीय बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50 रन जड़ने का रिकॉर्ड अगरकर के नाम आज भी दर्ज है.