krunalITG 1733377247160

37 छक्के और 349 रन... पंड्या की टीम ने रचा इतिहास, रिकॉर्ड बुक तितर-बितर

AT SVG latest 1

5 DEC 2024

Credit: Getty/BCCI/X

smat trophyITG 1732887366102

बीसीसीआई के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार मुकाबलों का दौर जारी है.

baroda vs sikkimITG 1733377245794

इसी कड़ी में 5 दिसंबर को बड़ौदा और सिक्किम के बीच इंदौर के एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल ग्राउंड में मुकाबला खेला गया.

baroda teamITG 1733377242981

इस मुकाबले में बड़ौदा की टीम ने इतिहास रच दिया. बड़ौदा ने 20 ओवरों में पांच विकेट पर 349 रन बनाए.

Sikandar Raza Zimbabwe vs Gambia 344 runs Cover

टी20 क्रिकेट इतिहास का ये सबसे बड़ा स्कोर रहा. बड़ौदा ने जिम्बाब्वे का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Sikandar Raza Zimbabwe vs Gambia 344 runs 6

जिम्बाब्वे ने इसी साल अक्टूबर के महीने में गाम्बिया के खिलाफ चार विकेट पर 344 रन बनाए थे.

vishnu solankiITG 1733377250484

बड़ौदा की पारी में 37 छक्के लगे, जो किसी टी20 पारी में सर्वाधिक हैं. इस मामले में भी बड़ौदा ने जिम्बाब्वे का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 

sikandar raza Zimbabwe player cover

जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने गाम्बिया के खिलाफ 344 रनों की पारी में 27 छक्के लगाए थे. हालांकि वो टी20 इंटरनेशनल मुकाबला था.

baroda team1ITG 1733377244329

बड़ौदा ने महज 10.3 ओवर में 200 रन का आंकड़ा पार कर लिया. इसके साथ ही बड़ौदा टी20 इतिहास में सबसे तेज 200 रन बनाने वाली टीम बन गई.

baroda team3ITG 1733377812595

पहली बार SMAT में 300 का आकंड़ा किसी टीम ने टच किया है. बड़ौदा के बल्लेबाजों ने 294 रन तो 4s और 6s से ही बना डाले. टी20 पारी में पहली बार बाउंड्री (चौके और छक्के) से इतने ज्यादा रन बने.

bhanu paniaITG 1733377874908

बड़ौदा के लिए भानु पनिया ने 51 गेंदों पर 134 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 15 छक्के और 5 चौके शामिल रहे.

अभिमन्यु सिंह (53), शिवालिक शर्मा (55) और विष्णु सोलंकी (50) ने भी धुआंधार अर्धशतक जमाए.

इस टूर्नामेंट में बड़ौदा की कप्तानी ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या कर रहे हैं. क्रुणाल पंड्या के छोटे भाई हार्दिक भी टीम का हिस्सा हैं. हालांकि हार्दिक पंड्या इस मैच में नहीं खेले.

बड़ौदा की पारी का प्रोग्रेस 54/0 2.4 ओवर में 102/2 5.3 ओवर में 152/2 8.5 ओवर में 202/2 10.5 ओवर में 250/3 13.5 ओवर में 304/3 17.2 ओवर में 349/5 20 ओवर में