स्टेडियम के बाहर महिला ड्राइवर ने फैन्स को कुचला, फुटबॉल मैच के दौरान हादसा, VIDEO 

16 MAY 2024

हांसी फ्लिक की टीम बार्सिलोना को गुरुवार को 2024/25 सीजन का ला लीगा चैम्प‍ियन घोषित किया गया. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL 

यह खिताब उन्हें इस्पान्योल पर कड़ी जीत के बाद मिला, बार्स‍िलोना ने मैच 2-0 से जीता. यह मैच कॉर्नेला डे लोब्रेगट के RCDE स्टेडियम में हुआ. 

VIDEO 

वहीं बार्सिलोना और इस्पान्योल के बीच चल रहे फुटबॉल मुकाबले को इस दौरान एक अप्रिय घटना के चलते खेल कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. 

जानकारी के अनुसार, स्टेडियम के बाहर एक कार ने कई फैन्स को टक्कर मार दी, जिससे हड़कंप मच गया. 

ब्रॉडकास्ट टीम के अनुसार, घायल फैन्स को तुरंत एंबुलेंस के जर‍िए अस्पताल पहुंचाया गया. 

राहत की बात यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है और सभी को एहतियातन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. 

VIDEO 

दावा किया जा रहा है कि यह कार एक महिला सफेद प्यूजो 208 कार चला रही थी, लेकिन उसने नियंत्रण खो दिया. 

इसके बाद उसने स्टेडियम के बाहर खड़े फैन्स पर इसे पर चढ़ा दिया. बताया गया कि टैक्सी रुक-रुक कर कभी आगे तो कभी पीछे चलती रही, और फिर जाकर रुकी. 

हादसे में 13 लोग घायल हुए, इनमें 9 को हल्की चोटें आईं और 4 को थोड़ी ज्यादा चोट लगी है, लेकिन कोई गंभीर रूप से घायल नहीं है.