bangladeshi three fielders one catch dropped

3 खिलाड़ी मिलकर नहीं सके एक कैच... इस टीम की किरकिरी, देखें मजेदार VIDEO

AT SVG latest 1

31 मार्च 2024

Credit: Getty & Social Media

sri lanka vs bangladesh test 1

बांग्लादेश क्रिकेट टीम इन दिनों अपने घर में श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है.

sri lanka vs bangladesh test

पहला टेस्ट श्रीलंका ने 328 रनों से जीता, जबकि दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला चटगांव में खेला जा रहा है.

sri lanka vs bangladesh test 3

मुकाबले में मेहमान टीम श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 531 रनों का विशाल स्कोर बना दिया है.

bangladeshi three fielders one catch dropped 1

इसी दौरान एक ऐसा कैच देखने को मिला, जिसे 3 खिलाड़ियों ने लपकने की कोशिश की और तीनों ही उसमें असफल रहे.

bangladeshi three fielders one catch dropped

दरअसल, 121वें ओवर में बांग्लादेशी गेंदबाज खालिद अहमद की बॉल पर प्रभात जयसूर्या के बल्ले का किनारा लेकर गेंद फर्स्ट स्लिप में गई थी.

bangladeshi three fielders one catch dropped

फर्स्ट स्लिप का फील्डर कैच नहीं लपक सका और बॉल उसके हाथ से दूसरी स्लिप के फील्डर के पास गई और वो भी कैच नहीं कर सका.

bangladeshi three fielders one catch dropped 1

फिर बॉल हवा में उछलकर तीसरी स्लिप के फील्डर के पास जाकर गिरी. इस दौरान थर्ड स्लिप के फील्डर ने भी कैच की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा.

वीडियो...

bangladeshi three fielders one catch dropped

bangladeshi three fielders one catch dropped