व‍िकेट लेते ही ऋत‍िक  की तरह नाचने लगा ये स्टार क्रिकेटर! PHOTOS

24 OCT 2023

Credit: Getty, ICC, Social Media

दक्ष‍िण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच आज (24 अक्टूबर) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप  का मैच है. 

इस मैच में दक्ष‍िण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. 

इस दौरान बांग्लादेशी गेंदबाज शोर‍िफुल इस्लाम ने रीजा हेंड्र‍िक्स को 12 रन के स्कोर पर बोल्ड किया. 

इसके बाद शोर‍िफुल का जश्न देखने लायक था, वो विकेट लेते ही नाचने लगे; उनका यह अंदाज बेहद पसंद किया गया. 

इसने अभ‍िनेता ऋत‍िक रोशन के 'कहो ना प्यार है' मूवी के फेमस ट्रैक 'इक पल का जीना' की याद द‍िला दी. 

दक्ष‍िण अफ्रीका टीम के न‍ियम‍ित कप्तान टेम्बा बावुमा फ‍िट ना होने की वजह से इस मैच से बाहर रहे. 

वहीं लुंगी एनग‍िडी भी न‍िगल इंजरी की वजह से मैच से बाहर रहे. उनकी जगह टीम मे ल‍िजाड व‍िल‍ियम्स को जगह म‍िली. 

बांग्लादेश की टीम में भी एक बदलाव देखने को म‍िला, न‍ियम‍ित कप्तान शाक‍िब अल हसन की वापसी हुई है. तौहीद हृदय टीम से बाहर हो गए.