बांग्लादेशी कप्तान की रोहित एंड टीम को वॉर्निंग! इस अस्त्र को टेस्ट में आजमाएंगे

15 Sep 2024

Getty, PTI, AP, AFP, Social Media

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इसी महीने बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. पहला मैच 19 सितंबर से होगा.

इससे पहले ही बांग्लादेशी टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने अपने प्लान का खुलासा करते हुए भारतीय टीम के लिए वॉर्निंग जारी कर दी है.

शांतो ने कहा- रैंकिंग देखें तो भारत हमसे बहुत आगे है. हम हाल ही में अच्छा खेल रहे हैं. हमने अच्छी सीरीज खेली है. हमारा लक्ष्य 5 दिनों तक अच्छा खेलना होगा.

'नतीजा आखिरी दिन आखिरी सत्र में आता है. अगर हम पांच दिनों तक अच्छी क्रिकेट खेलते हैं तो एक मौका है कि कौन सी टीम आखिरी सत्र में जीत सकती है.'

शांतो ने अपने गेंदबाजों की भी तारीफ की और कहा कि उनके स्पिनर्स भारतीय टीम के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं. वो इसी अस्त्र को भारत के खिलाफ आजमाएंगे.

उन्होंने कहा, 'टीमों की तुलना करते हैं तो हमारे तेज गेंदबाज कम अनुभवी हैं. स्पिन के मामले में हम उनके करीब हैं, लेकिन अनुभव के मामले में मैं उन्हें आगे रखूंगा.

'हमारे स्पिनर किसी भी परिस्थिति में गेंदबाजी कर सकते हैं. सभी खिलाड़ी, चाहे तेज गेंदबाज हों, स्पिनर हों या बल्लेबाज, हर खिलाड़ी अपना 100 प्रतिशत देगा.'