जिस टीम ने कराया था 'टाइम आउट', अब उसी ने विदाई मैच में जीता दिल

19 June 2025

Credit: ICC/Getty Images/SLC

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गॉल में खेला जा रहा है.

यह मुकाबला श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला है.

जब मैथ्यूज 19 जून (गुरुवार) को श्रीलंका की पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरे, तो बांग्लादेशी टीम ने उन्हें 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया.

देखें वीडियो

एंजेलो मैथ्यूज ने श्रीलंका की पहली पारी में 39 रन बनाए और उन्हें मोमिनुल हक ने आउट किया.

यह वही बांग्लादेशी टीम है, जिसने एक बार एंजेलो मैथ्यूज को 'टाइम आउट' कराया था. लेकिन अब उसने इस दिग्गज को यादगार विदाई दी है.

बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ मैच में श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज 'टाइम आउट' हुए थे.

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए उस मुकाबले में मैथ्यूज सही हेलमेट नहीं ला पाए थे. उन्होंने क्रीज पर आकर दूसरा हेलमेट लाने के लिए पवेलियन की ओर साथी खिलाड़ियों को इशारा किया. 

नियमानुसार अगर अंपायर खेल नहीं रोकता है तो नए बल्लेबाज को 2 मिनट के अंदर अगली बॉल खेलने के लिए तैयार होना चाहिए था.

मैथ्यूज नया हेलमेट मंगवाने के चक्कर में देरी कर बैठे, इसी बीच बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसमन ने मैदानी अंपायर से 'टाइम आउट' की अपील कर दी थी.

अंपायरों ने विचार-विमर्श करने के बाद मैथ्यूज को 'टाइम आउट' करार दिया. इसी के साथ मैथ्यूज इंटरनेशनल क्रिकेट में टाइम आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए थे.

देखें वीडियो