'खूब भालो...', बांग्लादेशी क्रिकेटर ने कोहली-रोहित को दिया खास तोहफा

3  OCT 2024

Credit: Getty/Social Media

भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से शानदार जीत हासिल की.

टीम इंडिया को चेन्नई टेस्ट मैच में 280 रनों से जीत मिली थी. फिर उसने कानपुर टेस्ट में मेहमानों को 7 विकेट से धूल चटाई.

चेन्नई टेस्ट मैच के बाद बांग्लादेशी क्रिकेटर मेहदी हसन मिराज ने अपनी कंपनी का बैट विराट कोहली को उपहार के तौर पर दिया.

मेहदी ने विराट को बैट देते हुए कहा, मैं विराट भाई के साथ हूं. हमलोगों की बहुत इच्छा थी कि MKS कंपनी का बैट विराट भाई को दें. वो बैट हमने विराट भाई को दिया है.'

कोहली ने भी मेहदी को बांग्ला में जवाब दिया. कोहली ने कहा, 'खूब भालो आछी (यह बहुत अच्छा है).[  उन्होंने आगे कहा, 'आपको शुभकामनाएं. अच्छा काम करते रहिए.'

मेहदी हसन मिराज ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी अपनी कंपनी का बैट गिफ्ट किया. बांग्लादेश के इस ऑलराउंडर ने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर बैट कंपनी (MKS) स्थापित की है.

टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा का प्रदर्शन खराब रहा और वह चार पारियों में सिर्फ 42 रन बना सके.

दूसरी तरफ विराट कोहली का भी परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा. कोहली ने 4 पारियों मे 99 रन बनाए.