कानपुर में बांग्लादेशी फैन की हालत बिगड़ी, 'टाइगर' बनकर पहुंचा था ग्रीनपार्क, VIDEO

27 SEP 2024

Credit: PTI, AP, Getty

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 27 सितंबर (शुक्रवार) से कानपुर में शुरू हुआ.

वहीं इस मैच के दौरान एक बांग्लादेशी फैन के साथ अप्र‍िय घटना हुई, उसके साथ कथित तौर पर मारपीट की गई.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक- बांग्लादेश क्रिकेट टीम के 'सुपर फैन' टाइगर रॉबी को कुछ लोगों ने कथित तौर पर पीटा. हालांकि यूपी पुलिस ने फैन के साथ मरपीट से इनकार किया है. यूपी पुलिस के मुताबिक फैन की तबीयत बिगड़ गई थी.

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने कहा कि रॉबी घटनाओं का सटीक क्रम नहीं बता सका लेकिन वह दर्द से परेशानी में था.

मीडिया से बातचीत के दौरान उसने संकेत दिया कि झगड़े के दौरान उसे पेट में मुक्का मारा गया था. 

अधिकारी ने कहा, ‘वह जब स्टैंड से बाहर आया तब दर्द से कराह रहा था. वह अचेत होने लगा था. उसे बैठने के लिए कुर्सी दी गई, लेकिन वह गिर गया.’

स्टेडियम में मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रशंसक को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की गई और उसके लिए एम्बुलेंस बुलाई गई.

भारत और बांग्लादेश के बीच यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेश के एक क्रिकेट फैन को कथित तौर पर दर्शक दीर्घा में परेशान किया गया, जिसके बाद चिकित्सा सुविधा में ले जाया गया.

 इस घटना के कारण के बारे में हालांकि अभी कोई स्पष्टता नहीं है. यह प्रशंसक खुद को ‘सुपर फैन रॉबी’ बता रहा था. वह इस घटना के समय टाइगर की पोशाक पहने हुए था और स्टैंड सी में बैठा था.

गौरतलब है कि भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला गया, जिसे भारतीय टीम ने 280 रनों से जीता था. 

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (व‍िकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद.