05 April 2023 By: Aajtak Sports

'मैं तुम्हे मार दूंगा', इस भारतीय बैडमिंटन स्टार को मिली मारने की धमकी 

Instagram/chiragshetty

भारतीय बैडमिंटन स्टार चिराग शेट्टी ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए सनसनी फैला दी है

Instagram/chiragshetty

25 साल के चिराग ने खुलासा किया है कि उन्हें भी कई बार जान से मारने की धमकी मिली है

Instagram/chiragshetty

चिराग ने कहा कि कुछ दिनों से अनजान नंबर से जान से मारने के धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं

Instagram/chiragshetty

चिराग ने यह खुलासा इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में किया है. बताया कि उन्हें डर नहीं लगता.

Instagram/chiragshetty

चिराग ने बताया कि अब तक धमकियों को लेकर आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

Instagram/chiragshetty

चिराग बोले- अगर आपके खराब परफॉर्मेंस की आलोचना होती है तो उससे इतना बुरा नहीं लगता है.

Instagram/chiragshetty

चिराग ने कहा- आलोचना खेल का हिस्सा है, पर जैसे कोई क्रिस्टी गिलमोर को रेप और मारने की धमकी दे रहा है.

Instagram/chiragshetty

'क्रिस्टी की तरह ही मुझे भी धमकी मिलती है. मैसेज में लिखा होता है- जाओ मर जाओ या मैं तुम्हें मार दूंगा'

Instagram/chiragshetty

चिराग ने कहा- सट्टा लगाने वाले ही ऐसी धमकी देते हैं. बता दें क्रिस्टी स्कॉटलैंड की महिला बैटमिंटन स्टार हैं.