गर्द‍िश में बाबर आजम के स‍ितारे, प्रैक्ट‍िस मैच में हलुआ गेंद पर क्लीन बोल्ड, VIDEO 

11 SEP 2024

Credit: Getty, PCB, Social Media

बाबर आजम के स‍ितारे गर्द‍िश में चल रहे हैं, हाल में बांग्लादेश की सीरीज के ख‍िलाफ वह बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. 

अब बाबर स्टैलियंस के लिए चैंपियंस वन-डे कप 2024 के ओपन‍िंग सीजन में एक्शन में द‍िखेंगे. 

यह टूर्नामेंट 12 सितंबर को फैसलाबाद में शुरू होगा. पांच टीमों के इस टूर्नामेंट में 29 वर्षीय बाबर मोहम्मद हारिस की कप्तानी में खेलेंगे. 

टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले बाबर ने एक प्रैक्ट‍िस मैच में हिस्सा लिया, लेकिन वह 20 गेंदों पर 20 रन ही बना पाए. 

उन्हें स्थानीय स्पिनर मोहम्मद असगर ने क्लीन बोल्ड कर दिया. स्वीप खेलने के प्रयास में आउट हुए बाबर का वीडियो अब वायरल हो रहा है. 

 बाबर का वीडियो 

दूसरी ओर पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद ने आउट होने से पहले 80 गेंदों पर 90 रन बनाए. 

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले बाबर ने हाल के मैचों में संघर्ष किया है. 

वह बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वह सिर्फ 31 और 11 रन ही बना पाए थे. 

वहीं पहले टेस्ट मैच में भी बाबर आजम पहली पारी में 0 तो दूसरी पारी में 22 रन बना पाए थे.