बाबर आजम ने फैन के साथ कर दी ऐसी हरकत... यूजर्स ने जमकर लगाई क्लास

11 Sep 2024

Getty, AP, AFP, PTI, Social Media

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम इन दिनों जमकर ट्रोल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी जमकर क्लास लगी है.

हाल ही में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसी के घर में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया. अब बाबर प्रैक्टिस मैच खेल रहे हैं.

इसमें भी बाबर 20 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हुए. इसी दौरान एक फैन ने बाबर के साथ फोटो खिंचाना चाहा, जिसका वीडियो वायरल हुआ.

वीडियो...

वीडियो में देख सकते हैं कि फैन ने कंधे पर हाथ रख दिया, तो बाबर भड़क गए. उन्हें हाथ हटाते हुए उस फैन को घूरकर देखा.

वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बाबर को जमकर ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा- परफॉर्मेंस 0 और एटीट्यूड 100%.

अन्य यूजर ने लिखा, 'ये भी एक कारण है परफॉर्मेंस जीरो होने की.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मेरा भी फेवरेट था, लेकिन अब बुरा लगने लगा.'