पाकिस्तान क्रिकेट में सर्जरी शुरू... 4 दिन में दूसरा झटका, बाबर ने छोड़ी कप्तानी

02 Oct 2024

Getty, AFP, PTI, BCCI, Social Media

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में सर्जरी शुरू हो गई है. 4 दिन पहले ही पूर्व दिग्गज मोहम्मद यूसुफ ने सेलेक्टर पद से इस्तीफा दिया था.

अब व्हाइट बॉल फॉर्मेट के कप्तान बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया. बाबर ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी.

पाकिस्तान के लिए भी ये बड़ा झटका है, क्योंकि टीम को अगले साल अपने ही देश में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. बाबर ने दूसरी बार कप्तानी छोड़ी है.

इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद बाबर ने तीनों फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी थी. तब PCB ने शाहीन आफरीदी को टी20 कप्तान बनाया था.

जबकि शान मसूद को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया था. हालांकि, कुछ ही महीनों में पीसीबी ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में बाबर को कमान सौंप दी थी.

बाबर ने लिखा- इस टीम का नेतृत्व करना सम्मान की बात रही है, लेकिन मेरे लिए पद छोड़ने और अपनी भूमिका पर ध्यान केंद्रित करने का समय आ गया है.

उन्होंने कहा- कप्तानी एक शानदार अनुभव रहा है, लेकिन इससे वर्कलोड भी बढ़ा है. मैं अपने प्रदर्शन को प्राथमिकता देना चाहता हूं, अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेना चाहता हूं.