बाबर को लताड़ा, मतलबी भी कहा... पाकिस्तानी दिग्गज ने कोहली का नाम लेकर कही ये बात

15 Sep 2024

Credit: Getty/BCCI/AFP

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी थी. इस सीरीज में बाबर आजम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था.

बाबर चार पारियों में सिर्फ 64 रन बना पाए. खराब प्रदर्शन के बाद बाबर की जमकर आलोचना हो रही है.

अब पूर्व पाकिस्तानी कप्तान यूनुस खान ने बाबर को खरी-खरी सुनाई है. यूनुस ने कहा कि बाबर को विराट कोहली से सीखना चाहिए.

यूनुस ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'बाबर से काफी उम्मीदें हैं. खिलाड़ियों को सोशल मीडिया का समझदारी से इस्तेमाल करना चाहिए, लेकिन असली जवाब उन्हें बल्ले और गेंद से किए गए अपने प्रदर्शन से देना चाहिए. बाबर को अपनी फिटनेस पर ध्यान देने की जरूरत है.'

उन्होंने कहा, 'कम उम्र में बाबर ने बहुत कुछ अचीव किया है, लेकिन यह जानने की जरूरत है कि भविष्य में वो क्या हासिल करना चाहते हैं. कप्तानी छोटी चीज है, प्रदर्शन मायने रखता है. 

यूनुस ने आगे कहा, 'विराट कोहली को देखिए. उन्होंने अपनी शर्तों पर कप्तानी छोड़ने का फैसला किया और अब वह दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. इससे पता चलता है कि देश के लिए खेलना प्राथमिकता होनी चाहिए.'

बाबर पिछली 16 टेस्ट पारियों से कोई अर्धशतक तक नहीं बना पाए हैं. टेस्ट में बाबर का आखिरी 50 फिफ्टी प्लस स्कोर दिसंबर 2022 में आया था, जब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में 161 रनों की पारी खेली थी.

टेस्ट में खराब फॉर्म का खामियाजा बाबर को वनडे और टी20 में भुगतना पड़ सकता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) बाबर से वनडे और टी20 की कप्तानी छीन सकता है.