Date: 03-01-2023
By: Aajtak Sports
बाबर आजम की किरकिरी, रनआउट पर फैन्स ने ऐसे लगा दी क्लास
Photos: Getty/Twitter
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में टेस्ट मैच जारी है.
Photos: Getty/Twitter
पाकिस्तान की पहली पारी में कप्तान बाबर आजम रनआउट हुए.
Photos: Getty/Twitter
बाबर आजम सिर्फ 24 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे.
Photos: Getty/Twitter
लेकिन वह इमाम उल हक के साथ कन्फ्यूजन में रनआउट हो गए.
Photos: Getty/Twitter
फैन्स ने यहां खिलाड़ियों को खरी-खरी सुनाई और इंजमाम उल हक की याद दिलाई.
Photos: Getty/Twitter
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब पाकिस्तान के खिलाड़ी ऐसे कन्फ्यूजन में रनआउट हुए हो.
Photos: Getty/Twitter
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था.
ये भी देखें
WWE के सबसे लंबे रेसलर का नाम जानते हैं? टॉप-5 में ग्रेट खली भी शामिल
फेयरवेल मैच में रोने लगे मेसी, साथी खिलाड़ी भी हुए इमोशनल, VIDEO
वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहली बार हुआ क्रिकेट में ऐसा... अफ्रीकी बल्लेबाज ने रच दिया इतिहास
संन्यास लेने के बाद छलका भारतीय क्रिकेटर का दर्द, कहा- टीम से बाहर होना...