पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौर पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है.
पाकिस्तान को लगातार दूसरे मैच में हार झेलनी पड़ी है. 14 जनवरी को हैमिल्टन में हुए दूसरे मैच में 21 रनों से शिकस्त मिली.
इसी मैच के दौरान पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम मस्ती के मूड में नजर आए, जिनका वीडियो वायरल हो रहा है.
दरअसल, 19वें ओवर में आजम ने डाइव लगाकर बाउंड्री रोकी थी. इसके बाद बाबर ने अलग ही अंदाज में इसका जश्न मनाया.
बाबर तेजी से दौड़ते हुए गए और वो उछलकर विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान से कंधे से कंधा टकराते हैं, मगर ये उन्हें भारी पड़ जाता है.
बाबर आजम गिरते ही लड़खड़ाने लगते हैं, क्योंकि आजम काफी भारी प्लेयर हैं. वीडियो में आजम खुद अपने गाल फुलाकर ये बताते दिखते हैं.
कभी 140 किलो वजनी रहे आजम खान ने हाल ही में अपना वजन 30 किलो तक घटाया था. मगर अब भी उनका वजन 100 किलो के पार है.