babar azam1

बाबर ने T20 में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, रोहित-कोहली तो काफी पीछे

AT SVG latest 1

22 Apr 2024

Credit: PCB/Getty/AP

babar azam3

पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी.

babar azam4

रावलपिंडी में खेले गए इस मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने इतिहास रच दिया.

babar azam2

बाबर अब टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

finch

बाबर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच को पछाड़ दिया, जिन्होंने 2236 रन बनाए थे.

Babar azam T20 10000 runs 2

बाबर ने बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल में अब तक कुल 67 पारियों में 2246 रन बनाए हैं.

kohli1

केन विलियमसन, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज इस मामले में बाबर से काफी पीछे हैं.

Babar Azam and Rohit Sharma WC

टी20I में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बाबर आजम- 67 पारी, 2246 रन एरॉन फिंच- 76 पारी, 2236 रन केन विलियमसन- 71 पारी, 2125 रन रोहित शर्मा- 54 पारी, 1648 रन विराट कोहली- 46 पारी, 1570 रन

Babar Azam and mohammad rizwan Getty

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में बाबर आजम ने 29 गेंदों पर 37 रन बनाए. बाबर ने अपनी पारी में चार चौके के अलावा एक सिक्स लगाया.

shadab khan

इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने चार विकेट पर 178 रनों का स्कोर खड़ा किया था. 

chapman

जवाब में न्यूजीलैंड ने मार्क चेपमैन के नाबाद 87 रनों की बदौलत टारगेट को 10 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.