'इस्लाम के हिसाब से जीना चाहता हूं', 18 साल की पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर का संन्यास

20 जुलाई 2023

Getty, social media 

पाकिस्तान की उभरती हुई 18 साल की महिला क्रिकेटर आयशा नसीम के एक फैसले ने सभी को चौंका दिया है.

नसीम ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि वो अब इस्लाम के हिसाब से जीना चाहती हैं. 

युवा महिला खिलाड़ी आयशा नसीम ने तीन साल पहले यानी 2020 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. 

यह तूफानी बैटर हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में भी खेली थी. जहां उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग कर सभी का ध्यान खींचा था.

आयशा ने करियर में 30 टी20 इंटरनेशनल और 4 वनडे मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टी20 में 369 और वनडे में 33 रन बनाए. 

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, आयशा ने कहा- मैं क्रिकेट को छोड़ रही हूं और इस्लाम के हिसाब से अपना जीवन जीना चाहती हूं.

आयशा ने अपने फैसले के बारे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जानकारी दी है. अभी तक पीसीबी का कोई बयान नहीं आया है.

आयशा ने वर्ल्ड कप में 25 गेंदों पर 43 रन बनाए थे, तब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने जमकर तारीफ की थी.