अक्षर ने जड़ी 22 गेंदों पर फिफ्टी, एक शॉट सूर्या की आंख में जा लगा
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI
IPL 2023 का मैच नंबर 16 दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया.
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की.
अक्षर पटेल ने 22 गेंदों पर फिफ्टी जड़ दी. इस दौरान उन्होंने एक शॉट ऐसा मारा जो सूर्यकुमार यादव की आंख में लग गया.
सूर्यकुमार यादव इसके बाद काफी देर तक ग्राउंड पर रहे. साथी खिलाड़ी भी उन्हें देखने के लिए आ गए. फिर वह मैदान से चले गए.
गनीमत यह रही कि SKY की यह चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी. वह बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे.
पर सूर्यकुमार का लक ने साथ नहीं दिया और वह एक बार फिर फ्लॉप रहे. वह पहली गेंद पर शून्य पर आउट हो गए.
दिल्ली में हुए इस रोमांचक मैच को मुंबई ने आखिरी गेंद पर अपने नाम किया. मुंबई ने मैच को 6 विकेट से जीता.
इस मैच में दिल्ली ने पहले खेलते हुए 172 रन बनाए थे. मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
ये भी देखें
बात बाद में, थप्पड़ पहले... WWE की इस गुस्सैल रेसलर ने तो पति को भी नहीं छोड़ा
6,6,6,6,6...इस क्रिकेटर ने की छक्कों की बारिश, एक ओवर में बने 40 रन, VIDEO
धोनी फिर बनेंगे टीम इंडिया के मेंटर? T20 वर्ल्ड कप से पहले BCCI ने दिया ऑफर
मैदान पर भिड़ गए दिग्वेश राठी और नीतीश राणा... जमकर हुआ बवाल, VIDEO