20 April 2023 By: Aajtak Sports

IPL में लखनऊ टीम का सॉलिड मैच विनर... पल भर में पलट दिया मैच

Getty and IPL

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम का जलवा कायम है

Getty and IPL

ये खिलाड़ी तेज गेंदबाज आवेश खान हैं, जिन्होंने एक बार बैट से और एक बार गेंद से अपनी टीम को मैच जिताया

Getty and IPL

पिछला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में हुआ. जिसमें आखिरी ओवर में आवेश को 19 रन बचाने थे

Getty and IPL

क्रीज पर देवदत्त पडिक्कल और रियान पराग थे. ऐसा लग रहा था कि राजस्थान टीम यह मैच आसानी से जीत लेगी

Getty and IPL

मगर आवेश ने लगातार 2 विकेट झटके और 5 रन देकर मैच पूरा पलट दिया. लखनऊ ने 14 रनों से मैच जीत लिया

Getty and IPL

इससे पहले बेंगलुरु टीम के खिलाफ मैच आखिरी बॉल तक गया था, तब आवेश ही क्रीज पर थे और एक रन चाहिए था

Getty and IPL

आवेश ने आखिरी बॉल पर बाई का रन लेकर मैच जिताया था. आवेश ने अब तक 5 मैचों में 6 विकेट अपने नाम किए हैं