ऑस्ट्रेलियाई PM ने कोहली से ली चुटकी... मिला मजेदार जवाब, VIDEO

28 Nov 2024

भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. भारत ने पर्थ टेस्ट 295 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई.

Photo: Getty, AFP, PTI, BCCI, Social Media

अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट डे-नाइट होगा, जो 6 दिसंबर (शुक्रवार) से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय टीम केनबरा में प्रैक्टिस मैच खेलेगी.

यह प्रैक्टिस मैच प्रधानमंत्री इलेवन के खिलाफ पिंक बॉल से होगा. मैच से पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई संसद में पहुंचकर प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज से मुलाकात की.

वीडियो...

पीएम अल्बानीज ने इस दौरान विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह से भी मजाक किया. मगर इसी दौरान कोहली ने मजेदार जवाब दिया, जिसे सुन पीएम हंसते हुए आगे बढ़ गए.

पीएम ने कोहली की पर्थ टेस्ट में खेली गई शतकीय पारी की तारीफ की. उन्होंने कोहली को देखते ही कहा- पर्थ में हम पहले ही इतना संघर्ष कर रहे थे और फिर आपने शतक लगा दिया.

प्रधानमंत्री अल्बानीज की यह बात सुनकर कोहली मुस्कुराने लगे और उन्होंने हाजिर जवाबी में कहा- हम थोड़ा एक्स्ट्रा मसाला एड करते हैं.

वीडियो...

कप्तान रोहित शर्मा ने संसद में स्पीच भी दी. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम इस बार सीरीज जीतने की हैट्रिक लगाएंगे. बता दें कि पिछले 2 ऑस्ट्रेलियाई दौरों पर भारत ने टेस्ट सीरीज जीती है.

वीडियो...