Don Bradman baggy green Test cap CoverITG 1733244497498

करोड़ों में बिकी डॉन ब्रैडमैन की बैगी कैप... 76 साल पहले पहनी थी आखिरी बार

AT SVG latest 1

04 Dec 2024

Sir Don Bradman 1ITG 1733244251883

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन की 'बैगी ग्रीन' टेस्ट कैप ने इतिहास रच दिया है. कैप को नीलामी में रखा गया, जहां ये 10 मिनट में बिक गई.

Photo: Getty, AP, AFP, PTI, Social Media

Don Bradman baggy green Test cap CoverITG 1733244497498

यह बैगी ग्रीन कैप 4,79,700 ऑस्ट्रेलियन डॉलर (करीब 2.63 करोड़ रुपए) में बिकी. डॉन ब्रैडमैन यह कैप 76 साल पहले आखिरी बार पहनी थी.

Sir Don BradmanITG 1733244253330

भारतीय टीम ने 1947-48 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था. यह डॉन ब्रैडमैन की अपने घर में आखिरी टेस्ट सीरीज रही, जिसमें उन्होंने यही कैप पहनी हुई थी.

Don Bradman baggy green Test cap 2ITG 1733244494462

यह कैप सीरीज के दौरान सर डॉन ब्रैडमैन द्वारा पहनी गई एकमात्र ज्ञात 'बैगी ग्रीन' है, जिसका ऐतिहासिक महत्व बहुत अधिक है.

Don Bradman baggy green Test cap 4ITG 1733244491336

आखिरी घरेलू टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ब्रैडमैन ने 178.75 के बेहतरीन औसत से 6 पारियों में 715 रन बनाए थे. इसमें 3 शतक और एक दोहरा शतक शामिल था.

Don Bradman baggy green Test cap 5ITG 1733244489872

नीलामी का मैनेजमेंट ऑक्शन हाउस बोनहम्स ने संभाला था. फॉक्स स्पोर्ट्स के अनुसार, यह कैप ब्रैडमैन ने भारतीय दौरे के मैनेजर पंकज 'पीटर' कुमार गुप्ता को गिफ्ट में दी थी.

Don Bradman baggy green Test capITG 1733244498936

ब्रैडमैन को अब तक का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है, जिन्होंने 52 टेस्ट मैचों में 13 अर्द्धशतक और 29 शतकों सहित 6996 रन बनाए हैं.